कौशाम्बी: बीएसए ने जिले में तैनात एबीएसए के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन

0
60

Kaushambi: बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने जनपद के ब्लॉक में तैनात एबीएसए के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से सभी एबीएसए को संबंधित क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए है।

बीएसए ने मंझनपुर (Manjhanpu) ब्लॉक पर तैनात एबीएसए जवाहर लाल यादव को सरसवा भेजा है। कौशाम्बी (Kaushambi) ब्लॉक में तैनात एबीएसए बृजेश सिंह को नेवादा के साथ साथ चायल का अतिरिक्त प्रभार दिया है। सरसवा में तैनात रहे एबीएसए प्रमोद कमार को मंझनपुर के साथ साथ मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

एबीएसए नीरज कुमार को नेवादा से कड़ा के साथ साथ सिराथू का अतिरिक्त प्रभार दिया है। मूरतगंज (Muratganj) में तैनात रहे एबीएसए सुनील कुमार सिंह को कौशाम्बी (Kaushambi) भेजा है।मुख्यालय में तैनात रही एबीएसए नरारीन फारुकी को मूरतगंज, प्रमोद कुमार को मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सभी एबीएसए को संबंधित क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए है।