Kaushambi: करारी थाना क्षेत्र के पिण्डरा सहावनपुर गांव की एक नाबालिग बालिका का रिश्तेदारी के गांव में दुपट्टे से बँधा शव मिला है। शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मौके पर पहुँचे लोग आत्महत्या की घटना से इंकार कर रहे हैं, हालांकि बालिका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बालिका के आत्महत्या किए जाने की बात कही है।

घटनाक्रम के मुताबिक कौशांबी (Kaushambi) के करारी थाना क्षेत्र के पिण्डरा सहावनपुर गांव निवासी राम बहादुर की बेटी संजना कुमारी उम्र लगभग 15 वर्ष कुछ दिनों पूर्व अपनी रिश्तेदारी में गई थी। पिता का कहना है कि उसकी स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। छत से गिरने के चलते वह बीमार रहती थी। सराय अकिल के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। धूप में गेहूं काटने और मिर्ची तोड़ने के चलते उसकी तबीयत खराब हो गई और वह सोमवार की रात्रि 8:00 बजे शौच जाने के लिए कह कर घर से निकली थी लेकिन रात में घर वापस नहीं आई। परिजनों का कहना है कि उसे बहुत खोजा गया लेकिन वह नहीं मिली। सुबह उसकी लाश प्रदीप यादव के बगीचे में पलाश के पेड़ पर दुपट्टे से बंधी हुई मिली है। परिजनों को आशंका है कि बालिका ने आत्महत्या कर ली है हालांकि मौके की परिस्थिति आत्महत्या की घटना से इंकार कर रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बालिका की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बालिका की मौत में सूक्ष्म जांच कराए जाने की जरूरत है।