Uttar Pradesh: कौशाम्बी जनपद (Kaushambi) के चायल तहसील अन्तर्गत काजीपुर में नवीन थाने का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज भानू भास्कर द्वारा पूरे विधि-विधान से भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया गया।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी कौशाम्बी (Kaushambi) द्वारा विकास खण्ड मूरतगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत काजीपुर (जुनैदपुर) स्थित गाटा- संख्या 127 क्षेत्रफल 0.5363 हेक्टेयर आबादी एवं गाटा संख्या 125 क्षेत्रफल 0.3194 हेक्टेयर बंजर भूमि को नवीन थाना के भवन निर्माण हेतु दिनांक -12 जनवरी 2021 को आवंटित की गई थी, जिस पर शासन द्वारा नए थाना संदीपन घाट के भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति होने पर नामित कार्यदाई संस्था ने भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ने सर्वप्रथम प्रवेश द्वार पर फीता काट कर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां पर पंडित द्वारा पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। वहीं कार्यक्रम के अंत में अपर पुलिस महानिदेशक ने फावड़ा से नींव खोदकर भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थिति लोगों को प्रसाद वितरण किया।
अपर पुलिस महानिदेशक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि थाना संदीपन घाट का भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिसकी लागत करोड़ो रूपए आयेगी। जिसे प्रयागराज महाकुंभ के पहले दिसम्बर 2024 तक कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य पूरा किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज चन्द्र प्रकाश, पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी (Kaushambi) बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक समरबहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी चायल योगेन्द्र कृष्ण नारायण, थाना प्रभारी संदीपन घाट भुवनेश चौबे मय फोर्स एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेन्द्र नारायण शुक्ला, पूर्व जिलापंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह पटेल उर्फ बब्लू, काजीपुर ग्राम प्रधान जयप्रकाश, गौसपुर ग्राम प्रधान सुल्तान सिंह सरोज, ग्राम उजहिनी आइमा गोदाम ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र जयसवाल, बी.डी.सी. भइयन पासी, राजेश कुशवाहा आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता-जनार्दन एवं सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।