कौशाम्बी: ऑटो और ई रिक्शा में भिड़ंत, आधा दर्जन लोग हुए घायल

इस दर्दनाक घटना के बाद आसपास से गुजर रहे ग्रामीण और खेतो में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे हैं।

0
28

Kaushambi News: यूपी के कौशाम्बी के प्रयागराज की तरफ से सवारी लेकर मूरतगंज जा रही ऑटो को संदीपन घाट थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी क्षेत्र के बलिहावा मोड़ के पास अनियंत्रित ई रिक्शा ने टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो में बैठी आधा दर्जन सवारी लहूलुहान हो गई। वही इस दर्दनाक घटना के बाद आसपास से गुजर रहे ग्रामीण और खेतो में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे हैं।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के बाद ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह प्रयागराज से सवारी लेकर ऑटो मूरतगंज बाजार जा रहा था। जैसे ही ऑटो चालक मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बलिहावा मोड़ के पास पहुंचा कि लिंक मार्ग से तेज गति से आ रहा ई रिक्शा बिना देखे सड़क पर आने का प्रयास किया जिससे मुख्य रोड से आ रहे ऑटो की ईरिक्शा से टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

ऑटो में बैठे लोगो में चीख-पुकार मच गई। ऑटो की कई सवारियां लहूलुहान हो गयी। वही दुर्घटना होते ही ईरिक्शा चालक मौके से फरार हो गया हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास से गुजर रहे राहगीर और खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य में लग गए। सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची हादसे में घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

वही हालत गंभीर होने पर गाटर पुत्र वकरीदी ग्राम लखीपुर खागा थाना फतेहपुर सिदिक पुत्र सहजाद अली लखीपुर खागा थाना फतेहपुर खुसनैना पत्नी महमूद ग्राम सिहोरी थाना कोखराज को गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।