कौशांबी: अतीक अहमद के गुर्गे ने युवक को दी जान से मारने की धमकी

पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
23

Kaushambi: संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी माशूक अहमद पुत्र मसीहुद्दीन शनिवार के दिन शाम लगभग 6 बजे के लगभग अपने गांव लोहरा से मूरतगंज जा रहा था। वह इमामगंज तिराहे के पास अपनी मोटरसाइकिल से जैसे ही पहुंचा, तो वहां पर पहले से मौजूद मोहम्मद सऊद, पूर्व ब्लाक प्रमुख मूरतगंज जो अतीक अहमद का गुर्गा बताया जा रहा है। अपने भाई मोहम्मद फैज के साथ भुक्तभोगी को देखकर भुक्तभोगी को रुकने के लिए कहा। भुक्तभोगी अपनी मोटरसाइकिल रोककर वही खड़ा हो गया। तभी दोनों भुक्तभोगी के पास आकर साउद ने कहा कि तुमने मुंबई वाले मुकदमे में मुखबिरी करके पकड़वाया था, जिस कारण उस मुकदमे में मेरा बहुत पैसा खर्च हो गया है और मुझे जेल भी जाना पड़ा। अब भी मुझे बार-बार मुंबई जाना पड़ रहा है। यह सब तुम्हारे कारण हुआ है।अब मेरा जितना पैसा खर्च हुआ है और आगे जितना पैसा खर्च होगा, वह सारा पैसा आपको देना होगा और कहा कि अब तक मेरा ₹5लाख से अधिक खर्च हो चुका है।

इतना कहकर मोहम्मद साउद व मोहम्मद फैज भुक्तभोगी का कालर पकड़कर गाली गलौज करने लगे और कहा कि जो मेरा पैसा खर्च हुआ है वह ₹5लाख दे दो नहीं तो गोली मार दूंगा या मरवा दूंगा या गाड़ी चढ़ाकर मरवा दूंगा। भुक्तभोगी ने पैसे देने से इनकार किया तो दोनों अभियुक्त गाली गलौज करने लगे। जिस कारण वहां पर आने जाने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी तरह से भुक्तभोगी अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग खड़ा हुआ और थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी। लिखित तहरीर पाकर संदीपन घाट पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया।

अपराध का तरीका

मुकदमे में नामजद अभियुक्त मो0 साउद पुत्र स्व0 महफूज उर्फ बचऊ एक शातिर अपराधी किस्म का व्यक्ति है। अभियुक्त पूर्व मे मूरतगंज का ब्लाक प्रमुख भी रह चुका है तथा अपनी दबंगई के बल आये दिन क्षेत्र के लोगो के साथ अवैध वसूली, हत्या, मारपीट, छेडखानी जैसे घिनौने कृत्य करता है। उस पर कई मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त मृतक अपराधी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) से भी सम्पर्क में रहा है।