Uttar Pradesh: कौशाम्बी (Kaushambi) के कोखराज थाना (Kokhraj police station) क्षेत्र में पशुओं की तस्करी में लिप्त लोगों के घर पर 16 नवंबर को भारी पुलिस फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने छापा मारा है। अपर पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना पैसा थाना अध्यक्ष सैनी थाना अध्यक्ष कड़ा धाम तथा कोखराज थाना की संपूर्ण पुलिस फोर्स ने छापा मारा है। भारी पुलिस फोर्स कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम बरीपुर, सकाड़ा सिहोरी गांव पहुँची।गांव में भारी फोर्स देखकर अफरा तफरी मच गई। गांव में भारी फोर्स आने का कारण लोग एक दूसरे से पूछने लगे गौ तस्करी करने वाले अभियुक्तों के घर पुलिस फोर्स ने भौतिक सत्यापन किया व पूरे गांव में घूम फिर कर भ्रमण कर ग्रामवासियों को हिदायत मुनासीब पुलिस फोर्स द्वारा दी गयी।
कौशाम्बी: भारी पुलिस फोर्स के साथ एएसपी ने गौतस्करों के घर पर मारा छापा
गांव में भारी पुलिस फोर्स देखकर अफरा तफरी मच गयी