कौशाम्बी: एक सप्ताह पूर्व कौशांबी थाना क्षेत्र के बरमबारी गांव में खेत जा रहे अधेड़ की बेरहमी से हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी किए गए एक हजार रुपए की रकम भी पुलिस ने बरामद की है। वही गिरफ्तार हुए आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जिसके बाद अदालत ने उसे जेल भेज दिया गया है। इस घटना के चार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने पच्चीस – पच्चीस हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया है।
बता दे कि, 17 फरवरी की रात शिवकुमार (45) निवासी बरमबारी की खेत जाते वक्त बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था। शिवकुमार की हत्या करने के बाद उसके घर पहुंचे हत्या आरोपियों ने लूटपाट भी की थी। मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को सक्रिय किया। करारी कोतवाल और कौशांबी कोतवाल ने संयुक्त रूप से पुलिस फोर्स के साथ हत्या में शामिल अभियुक्तों का नाम प्रकाश में लाते हुए।
एक हत्या अभियुक्त गोविंद पुत्र गोपी निवासी बराई बन्धवा थाना करारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या के मामले से जुड़े चार अन्य अभियुक्तों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने फरार चारों हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी पर पच्चीस – पच्चीस हजार रुपए का पुरुस्कार घोषित किया है।