अझुवा: कौशाम्बी (Kaushambi) सैनी कोतवाली के सैनी चौराहे पर फल की छोटी-छोटी दुकानें लगाकर परिवार की रोजी-रोटी चलाने वालों पर सैनी कोतवाल का कहर बरपा है। फुटपाथ पर फल की बिक्री करने वाले छोटे व्यापारियों की टोकरी को कोतवाल ने उठाकर फेंक दिया है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोतवाल द्वारा किए गए अराजकता से फल व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। फल की दुकानों में तोड़फोड़ किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सूत्रों की माने तो फुटकर फल बिक्री करने वाले विक्रेताओं से कोतवाल महीने की वसूली चाहते हैं लेकिन वसूली में सफल न होने पर उन्होंने फल विक्रेताओं पर धौस जमाने के लिए फुटपाथ पर लगे फल की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी है।
हमराहियों के साथ कोतवाल ने फल की टोकरी को उठाकर फेंक दिया है। कोतवाल के इस कारनामे से एक बार फिर पुलिस वर्दी शर्मसार हुई है। वर्दी कलंकित करने वाले कोतवाल के कारनामों की चर्चा कई दिन से होने के बाद भी अभी तक वर्दी का रौब दिखाने वाले कोतवाल पर अफसरों ने कोई कार्यवाही नहीं की है।