Kaushambi: संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे के रहने वाले एक वृद्ध प्रतिदिन सुबह 4 बजे सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने जाते थे। मंगलवार की सुबह 4 बजे वृद्ध मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और मूलगंज कस्बे की सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर सेहत बना रहे थे। इसी बीच किसी ट्रक ने वृद्ध को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर वृद्ध की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई है।
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं। मामले की सूचना वृद्ध के परिजनों समेत पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर रोते बिलखते मृतक के परिजन भी पहुंच गए हैं। हादसे की जानकारी मिलती ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है। घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है ।
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मूरतगंज के अंतर्गत कशिया रोड मौजा पल्हना निवासी भैया लाल गुप्ता, उम्र 68 वर्ष व महादेव प्रसाद गुप्ता मंगलवार की सुबह 4:00 बजे घर से सड़क पर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जैसे ही वह पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे और टहलने लगे, इसी बीच एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही वृद्ध सड़क पर गिर पड़े हैं। सड़क पर चारों और खून बिखर गया है, जिससे घटनास्थल पर उनकी तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर लोगो की भीड़ लग गई है। उनके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही उनके बेटे जयप्रकाश गुप्ता समेत उनका पूरा परिवार रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचा। सूचना पाकर पहुंची चौकी पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर सेहत बनाने से नहीं मानते लोग
कौशाम्बी (Kaushambi) मूरतगंज कस्बे सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पर सुबह मॉर्निंग वॉक करने की प्रथा एक परंपरा बनती जा रही है। मुख्य सड़क से हटकर लोग मॉर्निंग वॉक करने में तौहीनी समझते हैं, जबकि सड़कों पर जोखिम अधिक हैं लेकिन उसके बाद भी सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने में लोग अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। जिससे आए दिन मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क पर हादसे होते हैं। सड़क पर मॉर्निंग वॉक की प्रथा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने की जरूरत है। सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करने की प्रथा को आला अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाना और पुलिस चौकी को निर्देशित करते हुए सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाने की जरूरत है।