कौशांबी: आक्रोषित परिजनों को समझा बुझा कर प्रशासन ने कराया अंतिम संस्कार

परिजनों ने की बुलडोजर कार्रवाई, मृतक आश्रित परिजनों की आर्थिक मदद सहित 8 सूत्रीय मांग।

0
90

Kaushambi: सैनी कोतवाली के धूमाई ग्राम सभा के चमरौड़ी बस्ती में 11 अक्टूबर दिन बुधवार देर शाम को पल्लेदार रामनेवाज पुत्र भिक्खू की रास्ते में पानी भरा होने के विवाद में राहुल विश्वकर्मा पुत्र हरदेव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस गोली बारी में पार्वती, उम्र 40 वर्ष पत्नी अमृत लाल, विनीता, उम्र 14 वर्ष पुत्री अमृत लाल घायल हो गए थे।

आरोपी राहुल विश्वकर्मा गोली मारकर पत्नी को साथ लेकर घर में ताला बंद कर फरार हो गया। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने जांच कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना स्थल पर किसी विवाद की संभावना को खत्म करने हेतु पुलिस ड्यूटी लगा दी गयी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। एस डी एम सिराथू, सीओ सिराथू प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे ।

परिजनों ने मृतक आश्रित पत्नी यशोदा देवी के जीवकोपार्जन के लिए सरकारी नौकरी, 5 बीघा जमीनी पट्टा, 50 लाख की सरकारी मदद एवम घायलों को 10 लाख का मुआवजा शस्त्र लाइसेंस तथा आरोपी राहुल विश्वकर्मा को फांसी की सजा सहित बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। तहसील प्रशासन ने उनका मांग पत्र लेकर सरकार तक पहुंचा कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। तब परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया है। वहीं मौके पर मौजूद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। वहीं बस्ती के तमाम लोगों ने राजनेताओं पर भेदभाव का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना हो गई, अभी तक कोई राजनेता झांकने नही आया।