Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले (Kaushambi) में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसी क्रम में एसपी बृजेश श्रीवास्तव (SP Brijesh Srivastava) के निर्देशन में पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन पाये जाने पर 01 पोकलैंड व 10 ट्रकों को सीज किया है। आपको बता दे कि पूरा मामला कौशाम्बी जिले के थाना सराय अकिल क्षेत्रांतर्गत कटैया घाट का है। इस दौरान एसडीएम चायल सौम्य मिश्रा व सीओ चायल भी मौजूद रहे।
यमुना क्षेत्र के कटैया घाट पर अवैध खनन की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा संज्ञान लेते हुये क्षेत्राधिकारी चायल मनोज सिंह रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक थाना सराय अकिल विनीत सिंह को मौके पर भेजा गया। जहां पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की गयी तथा अवैध खनन पाये जाने पर मौके से 01 पोकलैंड व 10 अदद ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया। जिसके सम्बन्ध में अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।