Kaushambi News: यूपी के कौशाम्बी के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल द्वारा जिला कारागार कौशाम्बी का औचक निरीक्षण किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश ने कारागार के बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय, लीगल ऐड क्लिनिक एवं पुस्तकाल का निरीक्षण कर बन्दियों के भोजन, साफ-सफाई, चिकित्सा, सुरक्षा तथा उनको दी जाने वाली विधिक सहायता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
अपर जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों की समस्याओं को सुना, जिसमें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानतदार उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बंदियों के लिए दवा उपलब्ध कराने तथा महिला कैदियों के साथ रह रहें उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला कारागार में स्थित अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वहॉ पर भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य और चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, कारापाल एवं उप कारापाल उपस्थित रहें।