कौशाम्बी: महेवाघाट की हिनौता चौकी क्षेत्र में फिर हुई लगभग 18 लाख की चोरी

निखोदा चोरी के मुख्य चोरो को अभयदान से चोरो के हौसले बुलंद

5
32
Kaushambi

Kaushambi: जनपद कड निखोदा गांव थाना महेवा घाट में घटित 35 लाख की चोरी की घटना लोगों के जेहन से उतर नहीं पाई थी, कि बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के ही कुम्हियावा गांव में लगभग 18 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

सूत्रों की माने तो कौशाम्बी (Kaushambi) जिले के निखोदा गांव की चोरी में मुख्य भूमिका निभाने वाले मुख्य चोरों को जिस तरीके से अभय दान दिया गया उससे चोरों के हौसले पूरी तरह बुलंद नजर आ रहे है और क्षेत्र में घूम घूमकर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

कौशाम्बी (Kaushambi) जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावा गांव में बीती रात राकेश कुमार त्रिपाठी के घर के पीछे के रास्ते में सेंध काटकर घर में घुसे चोरों ने घर में रखें व्यापार के लगभग ₹6 लाख सहित नई नवेली दुल्हन के समस्त जेवरात व राकेश की पत्नी के नकदी व जेवरात चोर उठा ले गए। वही घर के पीछे से भागे चोरों ने घर से कुछ ही दूरी पर चोरी किए गए संदूक व सूटकेस को खेतों में फेंक नौ दो ग्यारह हो गये।

लोगों की माने तो महेवाघाट थाना क्षेत्र के ही निखोदा गांव में विगत मार्च के महीने में 35 लाख की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था। जिस पर चोरों के प्रति स्थानीय पुलिसिया प्रेम जिस प्रकार जनता को देखने को मिला उससे कहीं न कहीं चोरों के हौसले पूरी तरह बुलंद है। चोर घूम घूम कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं स्थानीय पुलिस ऐसी घटनाओं पर सिर्फ पहेली बुझाती नजर आ रही है।

पीड़ित की माने तो घर के पीछे के रास्ते से घुसे चोरों ने जहां राकेश की पत्नी के संदूक में रखे समस्त जेवरात व ₹5 हजार नकदी व घर में रखे मील व्यापार के ₹3.5 लाख तथा उनके बड़े भाई के गल्ला के व्यापार के सवा लाख रुपए तथा उनके छोटे भाई के ₹5 हजार सहित घर में आई नई नवेली दुल्हन, जो अभी हाल ही में मायके चली गई थी, के समस्त जेवरात व नकदी उठा ले गए।

पीड़ित ने बताया कि उसके घर से 6 लाख की नगदी सहित घर में रखे लगभग 12 लाख रुपए के गहने चोर उड़ा ले गये है। जिसकी सूचना उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई।

ज्ञात हो कि कौशाम्बी (Kaushambi) जिले के महेवाघाट क्षेत्र के निखोदा गाँव की 35 लाख की चोरी के मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है, और पुलिस लगभग 5 लाख रु0 तक के गहने बरामद कर अपनी पीठ थपथपा रही है। नतीजन पुलिसिया आंख-मिचोली से बेखौफ चोर लोगो को अपना निशाना बनाते हुए खुल्लम खुल्ला चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है।

Comments are closed.