Kaushambi: संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गंगा नदी के पल्हाना घाट में स्नान करने गया एक युवक शुक्रवार की भोर 5:00 बजे स्नान करते समय नदी में डूब गया है। जब तक गोताखोरों और मल्लाहो की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला गया, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही नदी किनारे स्नान कर रहे लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन फिर किन्ही कारणों से पंचनामा भर युवक के शव को परिवार जन को सौंप दिया गया।
घटना की जानकारी जैसे ही युवक के परिजनों को लगी घर में कोहराम मच गया है। घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार भरवारी इमामबाड़ा के पास रहने वाले आशुतोष कुमार चौरसिया, उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र अजय कुमार उर्फ पप्पू चौरसिया अपने अन्य साथी के साथ शुक्रवार की भोर 4:00 बजे घर से गंगा स्नान करने के लिए मूरतगंज क्षेत्र के पल्हाना घाट गंगा नदी के किनारे गए थे। आशुतोष गंगा नदी में स्नान करने के लिए नदी की जलधारा में उतरा लेकिन अचानक वह असंतुलित होने लगा और नदी की जलधारा में डूब गया। लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं सके।
युवक के नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही गंगा नदी में स्नान कर रहे अन्य लोग मौके पर पहुंचे, हो हल्ला मचाया। गोताखोर और मल्लाहो की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और युवक की मौत हो गई थी। मामले की सूचना संदीपन घाट थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची और युवक के शव का पंचनाम करके परिवार वालो को दे दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन पुलिस चौकी मूरतगंज पहुंच गए हैं।