उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजीपुर बाजार के पास जीटी रोड पार करते समय एक ईट भट्ठा मजदूर को तेज रफ्तार इंडियन ऑयल की ट्रक ने रौंदा दिया जिससे भट्ठा मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूर काजीपुर गांव स्थित सूरज भट्ठे पर मजदूरी करता है और बुधवार को 4 बजे काजीपुर बाजार सामान खरीदने आया था। तभी प्रयागराज की ओर से आ रही इण्डियन ऑयल की तेज रफ्तार ट्रक ने भट्ठा मजदूर को कुचल दिया।
मजदूर के सर पर ट्रक चढ़ गया जिससे उसका सर पूरी तरह से कुचल गया और मौके पर ही उसकी तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना को देखकर ग्रामीणों और राहगीरों की मौके पर भारी भीड़ लग गई भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।घटना की सुचना मिलते ही संदीपन घाट थाना पुलिस और सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।