कौशाम्बी (Kaushambi) में इन दिनों गैर जनपदों में ट्रेडिंग करने वाले व्यापारी मंडी शुल्क की चोरी कर गैर जनपदों में मालों की लोड़िग व अनलोड़िग करते है। बीती देर रात भरवारी मंडी सचिव ने अझुवा मंडी इलाके से लदकर जा रहे दो ट्रक आलू व भरवारी मंडी क्षेत्र से लदे एक डीसीएम जौ को चेकिंग के दौरान रोही बायपास से पकड़ा। पकड़े गये ट्रकों में लदे सामानों के कागजातों की जांच की और अधिकारों ने 42570 रूपये मंडी शुल्क, सेस शुल्क व शमन शुल्क वसूल किया।
कौशाम्बी (Kaushambi) में मंडी सचिव भरवारी केके पांडे व मंडी निरीक्षक दिलीप मोहन वर्मा देर रात टीम के साथ भरवारी रोही बायपास के पास से दो ट्रक आलू जोकि अझुवा मंडी इलाके के सैनी क्षेत्र से लदकर जसरा व रीवा जा रहे थे। मंडी निरिक्षक टीम ने दोनों ट्रकों की जांच की तो पाया कि एक ट्रक आलू जिसमे 60 बोरी लदा था। रईस अहमद अझुवा नामक फर्म की थी जोकि जसरा रही रती तो दूसरी ट्रक जिसमें 501 बोरी आलू लदा था, वो सुदामा सिंह रींवा मध्यप्रदेश फर्म की थी। इन दोनों ट्रकों से मंडी निरिक्षक ने कागजात देखकर 2240 रूपये मंडी शुल्क, 1220 रूपये सेस शुल्क व 33600 शमन शुल्क वसूला। इसके अलावा अधिकारियों ने भरवारी से लदे एक डीसीएम में लदा 40 बोरा जौ (जवा) पकड़ा जोकि निर्मल चंद्र अझुवा नामक फर्म का था।
अधिकारियों ने डीसीएम से 340 मंडी शुल्क, 170 सेस व 5100 रूपये शमन शुल्क वसूला। देर रात मंडी सचिव व निरिक्षक की इस कार्यवाही से अन्य व्यापारियों में हड़कम्प का माहौल रहा।
मंडी सचिव का बयान
कौशाम्बी (Kaushambi) के मंडी सचिव भरवारी केके पांडे ने बताया कि देर रात दो ट्रकों में लदा आलू व एक डीसीएम जौ छापेमारी कर रोही बायपास के पास से पकड़ा गया था। पकड़ी गयी ट्रकों व डीसीएम के फर्म के मालिकों द्वारा कागजात दिखाने के बाद बयालिस हजार पांच सौ सत्तर रूपये की वसूली कर सभी को छोड़ दिया गया है।
इसके पहले भी मंडी सचिव द्वारा हुई थी कार्यवाही और 3 लाख 12 हजार 386 रूपये की वसूली हुई थी। बीते 14 सितम्बर को भी प्रयागराज से पश्चिम बंगाल जा रहे दो ट्रकों को बुधवार की दोपहर को भरवारी मंडी सचिव ने कोखराज टोल प्लाजा के पास से धर दबोचा था। पकड़ी गयी दोनों ट्रकों को थाने में खड़ा कराने के बाद दोनों ट्रकों से 3 लाख 12 हजार 386 रूपये की वसूली हुई थी।