कौशाम्बी: उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आज देशराज महाविद्यालय, जुवरा नारा के परिसर में रोजगार मेले (employment fair) का आयोजन किया गया, जिसमें 283 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चार नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा कुल 145 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले (employment fair) का शुभारम्भ प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सिराथू लवकुश मौर्य द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने रोजगार मेले में उपस्थित प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन के0के0 राम, डीएसएम योगेन्द्र कुमार शुक्ला, डीपीएम शिव नरेश शुक्ला एवं विनोद सिंह आदि उपस्थित रहें।
जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 20 फरवरी 2024 को जन शिक्षण संस्थान, मंझनपुर समदा रोड में एक दिवसीय रोजगार मेले (employment fair) का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें 05 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये 500 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष्य योग्य अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेंगी। जिसमें न्यूनतम् योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं आई0टी0आई0/डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी उक्त दिनांक को प्रातः 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकतें हैं।