कौशाम्बी के लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज,उनके बेटे पुष्पेंद्र सरोज,बसपा से शुभ नारायण गौतम सहित 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है,जबकि 03 लोगो ने नामांकन पत्र खरीदे है,जिसके बाद अब तक नामांकन पत्र खरीदने वालो की संख्या कुल 36 हो गई है कौशाम्बी जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 20 मई को होना निर्धारित है,जिसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,26 अप्रैल से अब तक कुल नामांकन पत्र खरीदने वाले लोगो की संख्या 36 हो गई है,जबकि सपा,बसपा सहित 10 प्रतायशियो ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
गुरुवार को इंडिया गठबंधन के तहत सपा से सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज,सपा से ही उनके बेटे पुष्पेंद्र सरोज, बसपा से शुभ नारायण गौतम बहुजन मुक्ति पार्टी से राजेंद्र सोनकर पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से साकेत कुमार प्रमोद कुमार निर्दलीय नरेंद्र कुमार अपना दल कमेराबादी छेददु निर्दलीय संजय कुमार निर्दलीय मटरू निर्दलीय सहित 10 प्रतायशीयो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार रॉय ने प्रत्याशियों से नामांकन पत्र स्वीकार किया है।