कासगंज: जीतकर आए सपा सांसद ने मतदाताओं का किया धन्यवाद

0
9

यूपी के कासगंज (Kasganj) में इंडिया गठबंधन के तरफ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा गया था जिन्होंने अपनी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और जनता ने उनको वोट दिया। जिसके बाद आज उन्होंने जनता का तहे दिल से धन्यवाद भी किया।

सपा सांसद का लोगों ने किया स्वागत

कासगंज (Kasganj) जिले में एटा लोकसभा से निर्वाचित सांसद का मंगलवार को सपा एवं गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया।शहर के अमांपुर रोड स्थित एक गार्डन में हुए कार्यक्रम में निर्वाचित सांसद ने कार्यकर्ताओ का आभार जताया। कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। निर्वाचित सांसद देवेश शाक्य ने कहाकि एटा कासगंज की जनता ने जिस भरोसे के साथ संसद तक पहुंचाया है। मैं उनका ऋणी हूं, और इस ऋण को क्षेत्र का विकास कराकर ब्याज सहित उतारुंगा। उन्होंने कहाकि समाजवादी पार्टी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के अलावा इंडिया घटक दलों के कार्यकर्ताओ ने जिस मेहनत के साथ चुनाव लड़ाया। उसके लिए वह आभारी हैं। कार्यकर्ताओ के मान सम्मान से कभी खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने कहाकि क्षेत्र की जनता के बीच रहकर सुख दुख में साथ रहेंगे।पूर्व मंत्री मानपाल सिंह ने कहाकि जनता ने जिस उम्मीद के साथ आपको सांसद चुना है। आप उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। ऐसा विश्चवास है। दल गत और जाति बाद से उठकर लोकसभा क्षेत्र की पांच विधान सभाओ में समान रुप से कार्य करायेंगे। कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष और बूथ प्रभारियों को सम्मानित किया गया।