कासगंज: दूध फैक्ट्री के डीजीएम पर हुआ जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

0
23

यूपी के कासगंज (Kasganj) में दूध फैक्ट्री के डीजीएम के ऊपर अचानक से एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस शिकायत की तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।

कमरे में बंद कर के की गई पिटाई

कासगंज (Kasganj) जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के बरेली मथुरा हाइवे पर स्थित नोवा फैक्ट्री के डीजीएम को उनकी ही फैक्ट्री के दबंग सिफ्ट इंचार्ज ने कमरे में बद कर जमकर पीटा और तमंचे से जान लेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायल डीजीएम का

चिकित्सीय परीक्षण अशोक नगर स्थित सीएचसी पर कराया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक नोवा फैक्ट्री के डीजीएम नरसिंह अपने कमरा नंबर तीन में सौ रहे थे सुबह साढे सात बजे के तकरीबन सिफ्टिंग इंचार्ज राहुल यादव आ गये और उनको तमंचा के बल पर कमरे के अंदर ले जाकर अंदर से कमरा बंद कर लिया और गाली गलौज और मारपीट करने लगे तमंचे की बट से सिर को फोड दिया। जिससे उनके सिर में खुली चौट और पीठ में दब चौटे आई हैं। घटना के बाद उनके साथी उन्हें घायल अवस्था में लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस को तहरीर देकर आरोपी हमलावर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने घायल नरसिंह को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया जहां उनका परीक्षण किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी स्विफ्ट इंचार्ज राहुल यादव पुलिस गिरफ्त से बाहर था।