Karnataka: JDS छोड़ आज रामास्वामी पकड़ेंगे बीजेपी का हाथ

ए टी रामास्वामी कर्नाटक के अरकालगुड से विधायक है। ए टी रामास्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा से इस्तीफा दिया था।

0
134

कर्नाटक (Karnataka) विधानसभा चुनाव 10 मई को होनी है और 13 मई को इसके नतीजे भी आ जाएंगे, लेकिन इससे पहले ही नेताओं के बीच अदला- बदली का सिलसिला चालू हो गया है। कर्नाटक से जेडीएस (JDS) विधायक ए टी रामास्वामी (AT Ramaswamy) भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले है।

मिली जानकारी के अनुसार, ए टी रामास्वामी (AT Ramaswamy) आज शाम चार भाजपा में शामिल हो जायेंगे। ए टी रामास्वामी (AT Ramaswamy) कर्नाटक के अरकालगुड से विधायक है। ए टी रामास्वामी (AT Ramaswamy) ने शुक्रवार को विधानसभा से इस्तीफा दिया था।

ए टी रामास्वामी से पूर्व 27 मार्च को पार्टी के एक अन्य विधायक एस आर श्रीनिवास (SR Srinivas) ने इस्तीफा दे दिया था और वह बाद में कांग्रेस का दामन थाम लिए थे। वही अपने इस इस्तीफे के बाद एटी रामास्वामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, “मैंने अरकालगुड के विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया है।”