कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) की पत्नी पार्वती सिद्धरमैया (Parvati Siddaramaiah) की अचनाक तबियत बिगड़ने के बाद यहाँ के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जिस प्राइवेट असपताल में पार्वती सिद्धारमैया (Parvati Siddaramaiah) को भर्ती कराया गया है, उसने आज यानि बुधवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
मणिपाल हॉस्पिटल्स के मुताबिक, पार्वती सिद्धरमैया (Parvati Siddaramaiah) को मंगलवार रात भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) के करीबी सूत्रों ने बताया कि, 75 वर्षीय सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती को बुखार था और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
वही अस्पताल के बुलेटिन में कहा गया है कि, ‘मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती सिद्धारमैया को कल रात यहां भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है। वर्तमान में वह एमआईसीयू में हैं और आज उन्हें वार्ड में ले जाया जाएगा।’ पार्वती सिद्धारमैया की बीमारी के बारे में जानकारी दिए बगैर अस्पताल ने कहा कि, मुख्यमंत्री के परिवार ने अस्पताल से उनकी निजता का सम्मान करने का आग्रह किया है।