Karauli: दो घरों में डकैती, तीन आरोपी गिरफ्तार

करौली में हुई डकैती की दो वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

0
114
Karauli News

Karauli: मासलपुर शहर में हथियारों के दम पर घर में घुसकर लूटपाट और डकैती करने के संदेह में तीन लोगों को पुलिस ने घटना के पांच घंटे के अंदर हिरासत में लिया। पुलिस ने अपराधियों से बोलेरो भी जब्त की, जो घटना के समय इस्तेमाल करता थी, अपराधियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को स्वीकार किया है। अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

करौली (Karauli) एसपी नारायण टोगस ने बताया कि एएसपी सुरेशचन्द जैफ, डीएसपी दीपक गर्ग के सुपरविजन में मासलपुर थानाधिकारी और उनकी टीम ने डकैती को अंजाम देने के तीन आरोपियों को 5 घंटे में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में वारदात में 8 बदमाशों के शामिल होने की बात स्वीकार की है। उनसे अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है।

गिरफ्तार आरोपी

एसपी ने बताया कि आरोपी देवेंद्र पुत्र कप्तान सिंह उम्र 30 साल निवासी नगर चिलीपुरा थाना बसई डांग धौलपुर, बनवारी पुत्र कप्तान सिंह उम्र 50 साल निवासी मठ महुआखेडा थाना कंचनपुर धौलपुर और गिर्राज पुत्र रनवीर सिंह उम्र 38 साल निवासी बरेलापुरा तन मोरोली धौलपुर को गिरफ्तार किया है।

ये थी घटना

आपको बता दें कि रविवार और सोमवार की रात को मासलपुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियारों के दम पर दिनेश कहार व कैलाश प्रजापत के घरों में डकैती डाल कर सोने-चांदी के जेवर व नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान परिजनों द्वारा विरोध करने पर उनसे मारपीट भी गई थी।

कुछ दिन पहले की थी रेकी

पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने डकैती डालने से कुछ दिन पहले मासलपुर आकर रेकी की थी। इसके बाद 19 फरवरी को बाडी कस्बे में सभी बदमाश एकत्रित हुए, जहाँ से वाहन की व्यवस्था की गई। बदमाश हथियार लेकर बोलेरो से रात को मासलपुर आए, जहाँ कैलाश प्रजापत व दिनेश के घरों में लूटपाट की।