राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर पलटवार किया। जिन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर ‘लाल डायरी’ को लेकर निशाना साधा था। कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने अमित शाह (Amit Shah) से कहा कि यदि उन्हें पता है कि डायरी कहां है तो वह उसे पेश करें। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि गहलोत को कथित ‘लाल डायरी’ के मुद्दे पर इस्तीफा देने के बाद चुनाव मैदान में उतरना चाहिए। अमित शाह ने दावा किया था कि डायरी में करोड़ों, अरबों रुपये के भ्रष्टाचार का कच्चा-चिट्ठा है।
अमित शाह (Amit Shah) ने राजस्थान के गंगापुर शहर में ‘सहकार किसान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा था। आजकल गहलोत साहब लाल डायरी से बहुत डर रहे हैं। क्यों डर रहे हैं भला…जरा बताओ तो राजस्थान वालों? डायरी का आगे का कलर लाल है, अंदर काले कारनामे छिपे हुए हैं। अरबों, करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का कच्चा-चिट्ठा उस लाल डायरी के अंदर है।’
कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘राजस्थान: अमित शाह ने ‘लाल डायरी’ को लेकर गहलोत पर निशाना साधा।’ ‘डायरी का रंग लाल है लेकिन अंदर काले कारनामे छिपे हैं।’ ‘लाल डायरी’ कहां है अमित जी? पेश करें।’ कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा, ‘क्या आप ‘बिड़ला-सहारा डायरी’ के बारे में भूल गए हैं, जिसमें काले कारनामे ‘लिखे’ गए थे, छुपे नहीं थे?’
बता दे कि राजस्थान मंत्रिमंडल से बर्खास्त राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने 24 जुलाई को विधानसभा में ‘लाल डायरी’ का मुद्दा उठाने की कोशिश की थी। राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्होंने यह डायरी जुलाई 2020 में आयकर छापे के दौरान कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के आवास से प्राप्त की थी और इसमें गहलोत सहित अन्य लोगों के नाम से वित्तीय लेनदेन दर्ज हैं।