कानपुर (Kanpur) देहात के शिवली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले मेधावियों को तारा चंद्र इण्टर कॉलेज में सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. एस. के. अग्रहरि द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सह प्रबंधक राजेंद्र पाण्डेय व एडवोकेट ओमप्रकाश मिश्र पहुंचे। उन्होंने छात्र छत्राओं का उत्साह वर्धन किया और उन्हें आगे बढ़ कर देश व माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व फूलो की माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करा कर सम्मानित कर बधाई दी गई। कॉलेज में हाई स्कूल में प्रथम स्थान पर साहित्य शर्मा तथा द्वितीय स्थान पर अभय सिंह एवं तृतीय स्थान पर सागर रहे।
इंटरमीडिएट (विज्ञान वर्ग) में कॉलेज में प्रथम स्थान पर आयुष तथा द्वितीय स्थान पर स्वीटी एवं तृतीय स्थान पर दिशा रहीं। इंटरमीडिएट (कला वर्ग ) कॉलेज में प्रथम स्थान पर अपर्णा तथा द्वितीय स्थान पर निशी एवं तृतीय स्थान पर पूनम रहीं। इंटरमीडिएट (व्यावसायिक वर्ग) में कॉलेज में प्रथम स्थान पर अंकिता तथा द्वितीय स्थान पर शिवरानी एवं तृतीय स्थान पर कोमल रहीं। का
र्यक्रम का सफल संचालन संस्कृत प्रवक्ता जागृति तिवारी ने किया। इस दौरान शिक्षक एसडी शुक्ला, विवि सिह , मनीष गुप्ता, अरविंद कुमार, श्याम जी, शैलेन्द्र कुमार, राजीव लोचन बाजपेयी, विकास कुमार, ज्ञानेश कुमार, शशिकांत दीक्षित व अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.