कानपुर: छात्रा की मौत के बाद सड़क पर जमकर हंगामा

0
69

यूपी के कानपुर (Kanpur) में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने सड़क पर जा रही साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा होकर पहुंचे जहां पर उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया।

स्कूल से वापस घर जा रही थी छात्रा

कानपुर (Kanpur) में तेज रफ्तार से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला जहां पर स्कूल से वापस अपने घर साइकिल पर सवार होकर जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। दरअसल बताते चलें कि मामला रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां एक 15 साल की छात्रा स्कूल में रोजाना की तरह पढ़ने के लिए गई थी वापस आते समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में छात्रा आ गई। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही परिवार और ग्रामीणों को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने छात्रा के शव को कानपुर-बेला मार्ग पर रखकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी जब बीजेपी की क्षेत्रीय विधायक पूनम संखवार को हुई तो वह मौके पर पहुंची। जहां देर से पहुंचे प्रशासन की जमकर फटकार लगाई और कहा कि परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष मदद दी जाए। जिसके बाद सड़क पर हंगामा कर रहे लोग शांत हुए और मार्ग को 5 घंटे बाद खोला गया।

सपा ने पीड़ित परिवार को दी एक लाख की सहायता

ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत की जानकारी जब सपा के पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की और कहा कि हम आपके साथ में खड़े हुए हैं। आगे कहा कि पार्टी के तरफ से परिवार को ₹100000 की मदद दी जाती है। वही उन्होंने जिला प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां पर एक मां और बाप सड़क पर बेटी के शव के साथ में बैठे हैं। सोचिए उनके ऊपर क्या बीत रही होगी। उन्होंने अपनी एक मासूम बेटी को खोया है। लेकिन यहां का प्रशासन लगातार लापरवाही बरतता का रहता है। जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को अपनी जान गवाना पड़ती है।