कानपुर देहात: ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

0
14

यूपी के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के खिलाफ तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र देते हुए सरकारी कामकाज की रुपए में बंदरबांट का आरोप लगा। जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए

मुख्य विकास अधिकारी से की गई शिकायत

कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के खिलाफ शनिवार को सिकंदरा में जिलास्तरीय तहसील समाधान दिवस में गोपालपुर की पंचायत सहायक द्वारा डीएम को एक शिकायती पत्र दिया गया। जहां जानकारी दी गई की ग्राम प्रधान के निजी खाते में सालों से लाखों रुपए का भुगतान किया जा चुका है। और ग्राम प्रधान का मानदेय 5 हजार की जगह 6 हजार रुपए लगाया गया है बता दें की गांव में विकास के कार्यों में प्रयोग होने वाले धन का प्रधान और सचिव के द्वारा निजी खाते में डालकर बंदर बाट कर लिया गया है। वहीं मामले की जानकारी जब मुख्य विकास अधिकारी को हुई तो उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया की 2 दिन में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया की मामले की जानकारी प्राप्त हुई है डीपीआरओ द्वारा जांच की जा रही है जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।