Kanpur: साकेत धाम में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया

वार्षिकोत्सव के दौरान सुंदर कांड व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

0
105

शिवली कानपुर देहात में 5 फ़रवरी को श्री साकेत धाम (Saket-Dham) में प्रति वर्षो की तरह इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़ी ही धूम धाम के साथ भक्तगणों ने मनाया। वार्षिकोत्सव के दौरान सुंदर कांड व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तो ने युवा गायक अनूप महाराज के भक्ति भजनों का आनन्द लिया। नागरिकों ने साकेत धाम (Saket-Dham) पहुँच कर भगवान श्री राम व बजरंग बली समेत देवी देवताओं की आरती कर माथा टेक मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की। युवा समाज सेवियों ने मंदिर के महंत व भजन मंडली समेत बुजुर्ग लोगो को अंगवस्त्र व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

कस्बा शिवली के अति प्राचीन मंदिर श्री साकेत बिहारी धाम में स्नेही जी महाराज की असीम अनुकम्पा से शनिवार रात्रि को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें भव्य सुंदरकांड का पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमे युवा गायक अनूप महाराज ने एक के बाद एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर भक्तगणों को मनमोहित कर दिया। भक्त भजन कीर्तन को सुन भाव विभोर हो उठे। भक्तो ने स्नेही जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माला पहना कर पगड़ी व अंग वस्त्र अर्पित किया।

उसके बाद मंदिर के महंत बाबा संत कुमार, युवा गायक अनूप महाराज एवं नगर में सनातन के कार्य में सदैव तत्पर रहने वाले पंडित अवधेश मिश्रा का भी माल्यार्पण कर पगड़ी पहना कर अंग वस्त्र भेंट किया।

पूजन अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें नगर व क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी रामू दीक्षित, अवधेश मिश्रा, रवि बाजपेई, अनिल दिक्षित अन्नू बाबा, प्रेम शंकर दद्दू , प्रदीप दीक्षित, दुर्गा मिश्रा, रामजी मिश्रा, राकेश मिश्रा, कुलदीप बाजपेई, बेटन दीक्षित, पप्पू बाजपेई, विकास दीक्षित, अचल दीक्षित, राम जी त्रिवेदी, बबुआ सविता, अंकुर शुक्ला, विवेक द्विवेदी, गोपी मिश्रा, श्याम जी त्रिवेदी सहित सैकड़ों की संख्या भक्तगण मौजूद रहे।