कानपुर: भगवान राम के मंदिर को लेकर कानपुर स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान

0
55

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में बना रहे भव्य राम मंदिर को लेकर कानपुर (Kanpur) में रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के द्वारा संदिग्ध लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई चौकसी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। जिसको लेकर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर कानपुर में पुलिस का कड़ा पहरा जगह पर देखने को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वही कानपुर (Kanpur) रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मध्य नजर देखते हुए स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों को रोककर उनके सामान की गंभीरता के साथ चेकिंग की जा रही है। इसी के साथ-साथ यात्रियों की भी चेकिंग की जा रही है। वहीं ट्रेनों के अंदर भी जीआरपी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है।

जीआरपी पुलिस ने यात्रियों से की अपील

सेंट्रल पर जीआरपी पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को लेकर टीम के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि गणतंत्र दिवस और भगवान राम के भव्य मंदिर को लेकर चेकिंग अभियान स्टेशन पर चलाए जा रहा है। इसी के साथ-साथ लोगों से अपील की जा रही है कि अगर उनको कोई भी संदिग्ध वस्तु अपने आसपास दिखाई दे तो वह उसको उठायें नहीं बल्कि उसके बारे में पुलिस को जानकारी दें जिससे समय रहते होने वाली बड़ी घटनाओं को रोका जा सके।