कानपुर: चरस तस्कर गिरफ्तार, ढाई किलो नशीला पदार्थ बरामद

0
32

Uttar Pradesh: यूपी की कानपुर (Kanpur) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नए साल के अवसर पर दो चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से ढाई किलो चरस बरामद की गई।

चरस सप्लाई करने जा रहे थे तस्कर

कानपुर (Kanpur) में नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। जिसके तहत पुलिस को बड़ी सफलता भी मिल रही है। ऐसा ही कुछ बर्रा इलाके में देखने को मिला जहां पर नए साल में शहर में चरस सप्लाई करने आ रहे दो तस्करों को बर्रा पुलिस ने बर्रा दो स्थित हाईवे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 2.5 किलो चरस बरामद की। आरोपियों के पास से पुलिस को मीडिया का फर्जी पहचान पत्र मिला। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकों नए साल पर डिमांड आई थी।करीब चार स्थानों पर चरस सप्लाई करनी थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बर्रा पुलिस के द्वारा पकड़े गए दो तस्करो को लेकर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि नए साल को लेकर बर्रा दो स्थित रामजानकी मंदिर के पास हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान यादव मार्केट चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह को हाईवे स्थित होटल मन्नू ग्रांड से दो युवक पिट्ठू बैग लेकर आते दिखाई दिए। चेकिंग देख कर युवक वापस लौटने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया, जिस पर युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया। जिनके पास एक भी एक बरामद हुआ जिसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर ढाई किलो चरस बरामद की गई। वहीं पकड़े गए तस्करों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह चरस को अलग-अलग स्थानो पर सप्लाई करने जा रहे थे।