Kannauj

यूपी के कन्नौज (Kannauj) में हिस्ट्रीशीटर के घर पर नोटिस चस्पा करने गई पुलिस के ऊपर दबंगों ने अचानक से फायरिंग कर दी। जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। वहीं पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

हिस्ट्रीसीटर के घर नोटिस चस्पा करने पहुंची थी पुलिस

कन्नौज (Kannauj) में दबंगों के हौसले एक बार फिर से बुलंद होते हुए दिखाई दिए। यहां पर दबंगो ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग कर दी जिससे पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया। दरअसल बताते चलें कि मामला बिशुनगढ क्षेत्र के ग्राम धरनी धीरपुर नगरिया के रहने वाले पूर्व प्रधान पति अशोक कुमार यादव के घर पर कुर्की का नोटिस लेकर पुलिस पहुंची हुई थी। यहां पुलिस अपना काम कर रही थी तभी अचानक से कुछ दबंगों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसमे पुलिस के एक जवान सचिन राठी गोली लग गयी। गोली लगते ही सिपाही मौके पर गिर गया। जिसको आनन–फानन पुलिस की टीम छिबरामऊ के सो शैय्या अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया।

पुलिस और दबंगो में जमकर हुई फायरिंग

बिशुनगढ क्षेत्र के ग्राम धरनी धीरपुर नगरिया मे पुलिस शांतिपुर तरीके से हिस्ट्री सीटर के घर पर नोटिस को चस्पा करने के लिए पहुंची हुई थी। पुलिस को नहीं पता था कि यहां पर दबंग पहले से ही तैयारी के साथ हथियार लेकर बैठे हुए हैं। जैसे ही पुलिस टीम अंदर दाखिल हुई वैसे ही दबंगों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला कर दिया जिससे एक सिपाही घायल हो गया। इस मामले में बताया गया कि पूर्व प्रधान का परिवार दबंग किस्म का है और यह दबंग लोगों को धमकाने का काम किया करते हैं। जिन के ऊपर थाने मे पहले से ही कई मामले दर्ज है। फिलहाल में इस घटना के बाद गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और दबंग की तलाश शुरू कर दी गई है।