यूपी के कन्नौज (Kannauj) में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिमंडल जिला अधिकारी से मुलाकात करने के लिए उनके कार्यालय पर पहुंच गया। जहां प्रति मंडल ने डीएम से मुलाकात की और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी।
सपा के लोगों पर लगाए जा रहे फर्जी मामले
कन्नौज (Kannauj) जिले में चुनाव के बाद सपा समर्थकों पर हमले कराने व पुलिस द्वारा झूंठे मुकदमें दर्ज कर उत्पीड़न करने का सपा नेताओं ने भाजपा पर एक बड़ा आरोप लगाया है। लगातार इस तरह से सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और हमलाकर झूंठे मुकदमें लगवाने को लेकर सपा का एक प्रतिनिधि मंडल आज जिलाधिकारी के पास पहुंचा, जहां पर 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन डीएम को सौंपा, जिसमें भाजपा प्रत्याशी सहित भाजपा नेताओं पर कार्यवाही की मांग की गई है। सपा प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि अगर उनके दिए गये ज्ञापन पर जिला प्रशासन जल्द कोई कार्यवाही नही करता है तो वह लोग जिले भर में आंदोलन करेंगे। सपाइयों का कहना है कि भाजपा की यह बौखलाहट सपा की जीत को देखते हुए है।
पूर्व विधायक बोले हार से बौखला गए बीजेपी के लोग
सपा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे का कहना है कि जबसे लोकसभा चुनाव हुआ उस तारीख से भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बौखलाए हुए है। जगह-जगह समाजवादी पार्टी के लोगों का उत्पीड़न कर रहे है परेशान कर रहे है। मारपीट कर रहे है पुलिस से भी उत्पीड़न करा रहे हैं, फर्जी शिकायत कर रहे है। असलियत यह है कि जो भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट हैं वह खुद बौखलाए हुए है और उन्होंने यह समझ लिया कि हमारी हार तो होगी ही। समाजवादी पार्टी बहुत भारी अंतर से जीत रही है यहां पर। इस बौखलाहट में इस जीत को हजम नहीं कर पा रहे भारतीय जनता पार्टी के लोग, इसलिए बौखलाहट में समाजवादी पार्टी के लोगों को तरह-तरह से परेशान कर रहे है। हमारे एक कार्यकर्ता को वोट डाल कर जाते समय मारा। जिसको गंभीर चोटें आयी। चुनाव मतदान में भी कई शिकायतें की गई लेकिन कार्यवाही नहीं की गई। आज जब से वोट पड़े समाजवादी पार्टी के पक्ष में तब से अजीत पांडेय नाम का व्यक्ति और उसका भाई दिलीप पांडेय हम लोगों को परेशान कर रहा है, जिसको पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। हमने जो ज्ञापन दिया है, अभी उसमें आश्वासन दिया गया है कि उन्होंने कहा कि शीघ्र इसमें कार्यवाही की जायेगी और अगर कार्यवाही नही की गई तो हमारे लोग हताश और निराश हो जायेंगे। अगर कार्यवाही नही होगी तो समाजवादी पार्टी बड़ा एक्शन लेगी और पूरे जिले में धरना प्रदर्शन करेगी और किसी तरह से पीछे नही हटेगी, समाजवादी पार्टी इनकी धमकियों में आने वाली नही है।