यूपी के कन्नौज (Kannauj) में योगी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाने के लिए कंबल बांटने का काम किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि आपकी मदद के लिए हम हमेशा तैयार हैं।
गरीबों को बांटने के लिए सदर तहसील को मिले 2000 कंबल
कन्नौज (Kannauj) में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में लोगों को ठंड से बचाने के लिए लगातार अधिकारी और मंत्री कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ सदर इलाके में देखने को मिला जहां पर योगी सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र परिवार असीम अरुण सदर तहसील में पहुंचे। यहां पर उन्होंने जरूरतमंद 150 लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल दिए। आगे उन्होंने कहा कि गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सदर तहसील 2000 कंबल दिए गए। जो भी गरीब व्यक्ति हैं उनके पास ठंड से बचने के लिए कोई भी सहारा नहीं है उनको हम लोग कंबल देने का काम कर रहे हैं।
ठंड से बचने के लिए 1077 पर करें कॉल
योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा है कि सरकार लगातार बेसहारा लोगों की मदद करने का काम कर रही है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जगह पर अलाव का इंतजाम किया जा रहा है। तो वहीं गरीबों को कंबल देने का काम भी किया जा रहा है। ऐसे में अगर कोई भी गरीब ठंड से ठिठुर रहा है तो वह 1077 का सहारा ले सकते हैं। बस लोगों को इस नंबर पर कॉल करनी होगी और उसके बाद यह लोग आपकी मदद के लिए पहुंच जाएंगे। हमारा एक ही मकसद है कि ठंड से कोई भी परेशान ना हो इसके लिए सदर तहसील में 2000 कंबल दिए गए हैं।