यूपी के कन्नौज (Kannauj) जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिनके पास से कई गोवंश बरामद किए गए। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
दो तस्करों के पास से मिले दो दुधारू गाय
कन्नौज (Kannauj) जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला शेखपुरा निवासी शाहिद पुत्र पप्पू व वसीम पुत्र मो0 नईम को सीओ सिटी कमलेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये दोनों अभियुक्त दो दुधारू गायों को गौकशी हेतु लोडर से दूसरे प्रांत ले जा रहे थे। क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देखिए आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लगातार कन्नौज पुलिस द्वारा जो है चेकिंग की जा रही है। इसी के क्रम में जो है रेलाइंस आउटपास के पास चेकिंग की जा रही थी, उसमें जो है एक लोडर पर दो गाय लदी हुई थी, जब उसको चेक किया गया तो उसमें एक तस्कर है साहिद नाम का वो और वसीम जो गायों को गौकसी करने के लिए ले जा रहे थे। इनके विरूद्ध गौवध व गौकशी के अभियोग पंजीकृत है। इनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है, गौवध अधिनियम के तहत और इनको जो है आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। यह लोग यहीं के लोकल रहने वाले है और यह लोग लखनऊ की तरफ गाड़ी ले जा रहे थे और इसमें जो है दो गौ वंश बरामद किये गये है और एक लोडर बरामद किया गया है।