यूपी के कन्नौज (Kannauj) में योगी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण पहुंचे यहां पर उन्होंने युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उन्हें स्मार्टफोन देने का काम किया। इस दौरान उनके पार्टी के जिला अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद रहे।
108 छात्र छात्राओं को दिए गए स्मार्टफोन
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उनका मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप देने का काम कर रही है। जिससे बच्चे शिक्षा के प्रति और जागरूक हो। इसी को लेकर कन्नौज (Kannauj) में आशा देवी बालिका महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटने का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर योगी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण पहुंचे। जहां पर उन्होंने युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए 108 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन देने का काम किया। इस दौरान अपनी सरकार की तरफ से चलाई जा रही है योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। वही मोबाइल फोन मिलाने के बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।
समाज कल्याण मंत्री ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
योगी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल बांटने के बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं विशेष तौर पर लड़कियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित यह महाविद्यालय सबके लिए एक वरदान के समान है छात्र-छात्राएं इस संस्थान में अध्ययन करके जीवन में ऊंचाइयों को छू सकते हैं इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्री दिनेश गुप्ता जी द्वारा छात्राओ को स्मार्टफोन की उपयोगिता के बारे में बताया गया एवं भविष्य में इसका शिक्षा के क्षेत्र में कैसे प्रयोग करना है यह जानकारी छात्राओं को प्रदान की गई।