यूपी के कन्नौज (Kannauj) में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और यहां उन्होंने नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी के साथ-साथ दोबारा से नीट परीक्षा कराये जाने की मांग की।
भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
कन्नौज (Kannauj) जिले में कांग्रेस के पदाधिकारियों की मांग थी कि नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। अभिवावकों के लाखों रुपए बर्बाद हो गये, छात्र अवसाद में हैं, कई ने आत्महत्या तक कर ली है।नीट मेडिकल की परीक्षा है, जिससे ईश्वर का स्वरूप चिकित्सकों का निर्माण होता है। ऐसी परीक्षाओं में कदाचार और भ्रष्टाचार से तैयार चिकित्सक आने वाले समय से कई जिंदगियों से खिलवाड़ कर सकते हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि, नीट यूजी परीक्षा कराने वाली संस्था NTA ने अपनी परीक्षा 18 जन 2024 को संपन्न नीट परीक्षा को अगले ही दिन अनियमितता की आशंका से ही रद्द कर दी है। इसके अलावा सीबीआई जांच की अनुशंका कर दी गई। इससे नीट की परीक्षा में धांधली के आरोपों को बल मिलता है।कांग्रेसियों ने मांग की कि, पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू किया जाय। परीक्षा को रद्द करके सीबीआई जांच कराई जाय। शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने पद से इस्तीफा दें। इसी के साथ-साथ कोंग्रेसियों ने डी एम सुभ्रांत कुमार शुक्ल को राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन भी सौंपा।