यूपी के कन्नौज (Kannauj) लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने इमरान बिन जफर को चुनावी मैदान में उतारा है।यहां उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह अपना कीमती वोट बहुजन समाज पार्टी को दें जिससे आपका विकास हो सके।
बीएसपी प्रत्याशी बोले सब हमारे साथ में है
कन्नौज (Kannauj) जिले के पर्यटन आवास ग्रह पर आयोजित हुई बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इमरान बिन जफर ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि ऐसा मे आज परिवारवाद को युवा सांसद ने मुद्दा तोड़ा है, 10 साल तक हम जुड़े रहे। बहुजन का मतलब है सभी लोग। सब हमारे साथ। है। 2014 मे जब मै चुनाव लड़ने आया था तो डिम्पल चुनाव लड़ रही थी, तब मै आप पार्टी से लड़ा था। बहनजी चाहती है हमारा जो प्रत्याशी हो वह जनता के बीच जाए यह उनका फैसला है। लगभग 2 लाख से हम जीत अपनी मान रहे है। साढ़े तीन लाख तो हम अपने साथ देख रहे है। 15 प्रतिशत वोट जो अतिरिक्त वोट है वह मेरे पास ही आएगा। भाजपा भी डाऊन हो जाएगी यहाँ से। जो कैडर वोट है। वह वहक जाएगा। इमरान बिन जफर 10 साल तक नही बिका। हम अखिलेश यादव से चुनाव लड़कर मोर्चा लिया और आप वाले गोद मे जाकर बैठ गये। गठबंधन वाले 0 वोट पायेगे।
मुसलमानो को इमोशनल करने का बीएसपी प्रत्याशी ने किया काम
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इमरान बिन जफर ने कहा है कि टिकट के दिन अच्छे आने दीजिए। नबरात्र का दिन भी अच्छा है। रमजान का पाक महीना भी अच्छा है। इससे अच्छे दिन क्या होगा। जिनके वोट से मुख्यमंत्री बनते है आप मुसलमान के दिन को बुरे दिन कह रहे है। आपको इसके लिए माफी मांगनी पड़ेगी। इसके बाद भी मुसलमान नही जागा तो देखो मेरे जैसे इंसान के भी आँसू आ गए। 2012 से 2017 तक अखिलेश की सरकार थी तो अपराध हुआ। विकास बहनजी ने किया है कन्नौज मे। बहनजी अब रास्ता रोक देंगी इस बार। क्योंकि पूरी तैयारी के साथ हम लोग चुनाव में उतरने वाले हैं।