यूपी के कन्नौज (Kannauj) से एक मामला सामने आया है। यहां पर बिजली का बिल जमा करने को लेकर पिता-पुत्र आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई। इस मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
बिजली के बिल को लेकर बड़े बेटे ने की हवाई फायरिंग
कन्नौज (Kannauj) जिले में पिता पुत्र के बीच एक खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। जिसमें एक बड़ा बेटा इस खूनी संघर्ष में घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते चले कि मामला ग्राम खोजीपुर रम्पुरा निवासी रामविलास शाक्य के नाम पर बिजली कनेक्शन है। उसी कनेक्शन पर सुनील उसके भाई बिजेंद्र, सुमित बिजली का उपभोग करते हैं। पिछले कई महीनों से बिजली का बिल बकाया था। जब पिता रामविलास ने अपने बड़े बेटे सुनील से बिजली का बिल जमा करने के लिए पैसे मांगे। तो वह वहां पर तमंचा लेकर पहुंचा। बिल के हिसाब को लेकर आपस में कुछ कहासुनी हो गई। इस पर सुनील ने साथ लाए तमंचे से हवाई फायर कर दिया। इसी बात से नाराज होकर पिता ने पुत्र सुमित के साथ मिलकर सुनील की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायल सुनील को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बारे में कोतवाली प्रभारी ने दी जानकारी
ग्राम खोजीपुर रम्पुरा मे पिता पुत्र के बीच बिजली के बिल को लेकर हुए खूनी संघर्ष के मामले में कोतवाल प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिजली की बिजली एक है पिता पुत्र में झगड़ा हो गया था। झगड़े की सूचना मिलने के बाद हमारी पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां पर सुनील नाम का एक व्यक्ति घायल हुआ पड़ा था। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। वहीं पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई जो भी मारपीट के मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।