यूपी के कन्नौज (Kannauj) में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कार्यक्रम में आए लोगों को जानकारी दी और बताया कि हमारी सरकार जनता के हित में काम कर रही।
भारत विकसित संकल्प यात्रा में पहुंचे बीजेपी सांसद
यूपी के तमाम जिलों में बीजेपी के तरफ से भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत तमाम कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जिसके तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ कन्नौज (Kannauj) में देखने को मिला जहां पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने कार्यक्रम में शिरकत की। यहां पर उन्होंने बताया कि 9 साल हमारे सरकार को केंद्र में हो गए हैं तब से लगातार तेजी के साथ विकास कार्य देश और प्रदेश में किया जा रहे हैं। हमारी सरकार ने किसी के साथ किसी भी तरीके का भेदभाव नहीं किया है। सभी को साथ में लेकर हमारी सरकार काम कर रही है। हमारी सरकार का नारा है ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’। इसी के तहत हम लोग काम कर रहे हैं।
सरकार के तरफ से चलाई जा रही तमाम योजनाएं
सुब्रत पाठक ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सरकार के तरफ से तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। चाहे वह आयुष्मान कार्ड, सम्मान निधि, उज्जवला गैस योजना, फ्री बिजली कनेक्शन, आवास योजना एवं शौचालय जैसी अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं को धरातल पर लागू करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना है। वही मलिकपुर ग्राम सभा में पहुंचे तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने सरकार की उपलब्धियां बनाते हुए वहां लगाए गए अनेकों विभाग के काउंटर पर जाकर लोग अपनी समस्याओं को दर्ज करा दें जिनका निराकरण शीघ्र कर दिया जाएगा।