कन्नौज: बृजेश पाल की मौत के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ने बीजेपी पर साधा निशाना

0
37

यूपी के कन्नौज (Kannauj) में एक युवक के द्वारा नौकरी न मिलने पर मायूस होकर आत्महत्या किए जाने को लेकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहे।

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ने 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की मांग की

कन्नौज (Kannauj) में बीते शुक्रवार को नौकरी न मिलने से मायूस ब्रजेश पाल की सुसाइड पर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। राष्ट्रीय शोषित समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देश पर पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के घर पहुंच परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही इकलौता सहारा छिनने से परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद कि मांग भी सरकार से की है। 

बृजेश पाल के परिवार से मिले पार्टी के लोग

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रतिनिधिनी मंडल में पूर्व सांसद रामबाक्स वर्मा ने परिवार से मिलकर पत्रकारों से वार्ता करते हुये ब्रजेश पाल की मौत के लिये पूरी तरह सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनाने से पहले हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था, लेकिन वह एक झूठ के अलावा कुछ नही। उन्होने कहा कि ब्रजेश पाल की तरह ही प्रदेश के ज्यादातर युवा बेरोजगार और मायूस हैं। पूर्व सांसद का कहना है कि युवाओं को धोखा देने वाली ऐसी सरकार को इस बार युवा माफ नही करेगा। उन्होंने कहा की सरकार अगर मृतक परिवार की मदद नहीं करेगा तो हम लोग आंदोलन करेंगे।