राणापुर के विकासखंड में कंजावानी गाँव को मिली खुशियों की सौगात। राणापुर से 14 किलोमीटर दूर यह गाँव है। यहाँ की पंचायत को एक तालाब और पुलिया की आवश्यकता थी। इस आवश्यकता को झाबुआ (Jhabua) जिले के विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल जी भूरिया ने पूरा किया। उन्होंने अपनी टीम के साथ पहुंचकर उस गाँव को इन दोनों की सौगातो दी।
ग्रामवासी गाँव में एक तालाब पुलिया की मांग कर रहे थे, जिसे श्री कांतिलाल जी भूरिया द्वारा पूर्ण किया गया। कांतिलाल जी भूरिया के साथ यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत जी भूरिया एवं जिला अध्यक्ष प्रकाश जी रांका के साथ कंजावानी पहुंचकर वहाँ की पंचायत को 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तालाब एवं 10 लाख की लागत से बनने वाले पुलिया का भूमि पूजन कर पंचायत को खुशियों की सौगात दी। साथ ही वहाँ की पंचायत ने श्री कांतिलाल जी भूरिया विधायक साहब का आभार व्यक्त किया।