ढोल नगाड़ों के साथ निकली कलश यात्रा

कार्यक्रम में 56 गांवों के ग्राम प्रधान समेत ग्रामीण हुए शामिल

0
20

तिंदवारी: ब्‍लॉक परिसर में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में वीर सपूतों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में 56 गांवों के प्रधान व लोग शामिल हुये। कलश यात्रा (Kalash Yatra) काली देवी मंदिर से शुरु होकर भिडौरा तिराहे से मुख्‍य मार्ग से होते हुये ब्‍लॉक परिसर पहुंची। जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद, ब्‍लॉक प्रमुख दीपशिखा सिंह, भाजपा नेता रामकरन सिंह बच्‍चन, प्रधान संघ अध्‍यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बैलगाडी में सवार हो कर यात्रा की अगुवाई की। यात्रा (Kalash Yatra) में शामिल कतारबद्ध 51 बैलगाडियां व विशेष परिधान में कलश लिये महिलायें आर्कषण का केंद्र रहीं। कई स्‍कूलों के छात्र छात्रायें भी शामिल रहे।

मुख्‍य अतिथि जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्‍यमंत्री के आव्हान पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्‍सव के तहत मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम हो रहे हैं। यह कार्यक्रम प्रत्‍येक नागरिक को मिट़टी से जोडता है। ब्‍लॉक प्रमुख दीपशिखा सिंह ने कहा कि एक मुट्ठी चावल और एक मुट्ठी मिट़टी का योगदान सराहनीय रहा है। भाजपा नेता रामकरन सिंह बच्‍चन व प्रधान संघ अध्‍यक्ष सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम सिंह कछवाह ने भी सबको संबोधित किया।

इस दौरान मटौंध चेयरमैन सुधीर सिंह, बीडीओ रामखेलावन, किसान नेता सत्येंद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष आलोक मिश्रा, डीडीसी भरत सिंह समेत क्षेत्र के 56 ग्राम प्रधान व महिलाएं मौजूद रहे।