कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को लेकर कही ये बात

वायरल वीडियो में वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दीजिये। कांग्रेस पार्टी को इस बार एक भी वोट नहीं दिया जाए।

0
56

मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है लेकिन पार्टियां और उम्मीदवार चुनावी मोड में आ चुके हैं। चुनावी पार्टियां और उनके नेता रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। जमकर चुनावी वादे किए जा रहे हैं। इसी बीच इंदौर-1 विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वह अपने चुनावी क्षेत्र में घूम-घूमकर मतदाताओं से मिल रहे हैं। इसी बीच एक जनसभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसपर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। वायरल वीडियो में वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दीजिये। कांग्रेस पार्टी को इस बार एक भी वोट नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिस भी वार्ड से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं जाएगा, उसके बूथ अध्यक्ष को वह 51 हजार रुपए देंगे।

वहीं इससे पहले एक उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह कह रह थे कि वह टिकट मिलने से खुश नहीं हैं। विजयवर्गीय ने कहा था कि पार्टी ने टिकट तो दे दिया है लेकिन उनकी लड़ने की बिलकुल भी इच्छा नहीं है। उनका माइंडसेट ही नहीं है। मेरी इच्छा थी कि अब वह बड़े नेता हो गए हैं और भाषण देंना और निकल जाना। अब कहां हाथ जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा प्लान था कि रोज पांच सभाएं करते, जिसमें 5 हेलिकॉप्टर से और 3 कार से। इसका पूरा प्लान भी बन गया था। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिलना बेहद ही चर्चा का विषय बना हुआ है।