Canadian Prime Minister जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के लिए इंडिया पर निशाना साधा है। इसके साथ ही जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने एक टॉप भारतीय डिप्लोमैट को भी अपने देश से निष्कासित कर दिया है। जिसके बाद भारत ने भी करारा पलटवार किया है।
हालही में भारत में जी 20 सम्मलेन हुआ था, जिसमे कई देशो के नेता हिस्सा लेने पहुंचे थे। वही इस सम्मलेन में Canadian Prime Minister जस्टिन ट्रूडो भी शामिल हुए थे। सम्मेलन के बाद जब जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की तो पीएम ने उन्हें कई अहम मसलों से अवगत कराया, जिनमें खालिस्तानी संगठनों का हावी होना भी शामिल था। जहाँ वो कनाडा वापस जाते ही ये बयान जारी कर दिया है।