रामपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अगुवाई में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत (Lok Adalat) को सफल बनाने के लिए न्यायिक अधिकारी जी जान से जुट चुके हैं। इसी क्रम में न्यायिक अधिकारी विजय कुमार एवं रश्मि रानी मीडिया से मुखातिब हुए और किस तरह से इस लोक अदालत को सफल बनाया जाएगा, इस पर प्रकाश डाला गया है।
रामपुर (Rampur) के जजी परिसर में जिला जज अचल सचदेव एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों की अगुवाई में 9 सितंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले राष्ट्रीय लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर न्यायिक अधिकारी एवं राष्ट्रीय लोक दल के नोडल अधिकारी विजय कुमार द्वितीय एवं प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव रश्मि रानी के द्वारा किस तरह के वादों का निस्तारण किया जाना है और इससे वीडियो प्रतिवादी पक्ष को किस तरह से अपने-अपने मामलों में फायदा मिलेगा इसी को लेकर प्रकाश डाला गया है।