न्यायालय के भीतर हुए हमले और मारपीट के विरोध में पत्रकारों ने कमिश्नर और IG को सौंप ज्ञापन

0
22

Madhya Pradesh: सागर जिला न्यायालय में न्यूज़ ग्राउंड जीरो के न्यूज़ हेड पंकज सोनी एवं अधिवक्ता दीपक तिवारी पर जिला न्यायालय के भीतर हुए हमले और मारपीट के मामले में सागर के पत्रकारों (Journalists) ने आज संभाग आयुक्त वीरेंद्र रावत एवं आईजी प्रमोद वर्मा को ज्ञापन सौंपकर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों (Journalists) ने ये भी मांग की है कि इस पूरे मामले से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराया जाए एवं इन्हें तुरंत जिला लोक अभियोजक के पद से हटाया जाए।

पीड़ित पत्रकार पंकज सोनी ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि इस घटना के बाद पत्रकार और शहर के लोग स्तब्ध है। न्यायालय के भीतर हुई इस घटना पर चिंतित है कि न्यायालय के भीतर कानून हाथ में लेने वाले जिला लोक अभियोजन पक्षकरो और आम नागरिकों पर भी हमले कर सकते हैं और उनके साथ भी मारपीट कर सकते हैं। ऐसे में उन पर तुरंत वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें पद से हटाया जाए। ज्ञापन सौपने में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी शामिल हुए।