यूपी के बांदा पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने 3.5 लाख कीमत की अवैध शराब बनाने रेक्टिफाइड स्पिरिट व अपमिश्रित शराब की बरामद। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के बिक्री के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई।
शराब बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली रेक्टी फाइट स्प्रिट 180 लीटर पुलिस ने की बरामद। छापेमारी के दौरान एक हजार खाली बोतलें भी पुलिस ने की बरामद। अतर्रा पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जहाँ शराब बनाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसमे से दो हुए फरार हो गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई दो टीमें, सीओ अतर्रा गवेंन्द्र पाल गौतम ने दी जानकारी। मामला बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोखिया गांव का है।