अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने भारत नहीं आएंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बताया कि जो बाइडेन (Joe Biden) को क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आना था, लेकिन इसकी तारीख टल जाने की वजह से अब अमेरिकी राष्ट्रपति भारत नहीं आ रहे हैं।
एक इंटरव्यू में एस जयशंकर ने कहा कि भारत के शड्यूल पर दूसरे देश सहमत नहीं हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक अलग मुद्दा था, क्योंकि यह क्वाड से भी जुड़ा था और हमें वहां लैंडिंग जोन नहीं मिल सका। हम हर चीज पर सभी के साथ सहमति नहीं बना सके, इसलिए, ऐसा नहीं हो सका।’
वहीं सूत्रों के मुताबिक जनवरी में भारत में आयोजित होने वाला क्वाड शिखर सम्मेलन अब साल 2024 में ही बाद में आयोजित किया जाएगा। तय तारीख टलने के बाद दूसरी तारीखों पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि मौजूदा तारीखों पर सभी क्वाड मेंबर्स के साथ सहमति नहीं बन सकी।