उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो क्लिप काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ज्ञानवापी पर बड़ा बयान देते हुए नज़र आ रहे है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ज्ञानवापी को लेकर दिए गए बयान का अखिल भारतीय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रनानंद सरस्वती ने कहा कि हम सीएम योगी के बयान का समर्थन करते है।
उन्होंने कहा कि संत समिति वर्षों से पूछ रही है कि अरबी, फारसी, उर्दू इन तीनों भाषाओं में कहीं ज्ञानवापी शब्द का उल्लेख हो तो मुस्लमान बात करें। जीतेंद्रानंद ने कहा कि यह दीवारें चीख-चीख कर गवाही दे रही हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं पूरी तरह मंदिर है।