Jharkhand: बंकर में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री, करोड़ो की शराब जब्त

जब्त शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि होली पर खपाने के लिए अवैध शराब की पैकिंग की जा रही थी।

0
72
Illegal liquor factory

Jharkhand: उत्पाद विभाग द्वारा विभिन्न ब्रांड की नकली शराब की 300 पेटी जब्त की गई है। साथ ही अवैध शराब बनाने के लिए रखे गए 2000 लीटर स्प्रिट के अलावा रैपर, ढक्कन व अन्य सामान बरामद किया है। खास बात यह है कि यह अवैध शराब का कारखाना एक बंकर से चलाया जा रहा था। इस मामले से बोकारो के जरडीह थाना इलाके जुड़ा हुआ है।

यहाँ पश्चिम बंगाल के पड़ोसी गांव बलरामपुर में एक बंकर बनाया जा रहा था और उसमें अवैध शराब का धंधा चलाया जा रहा था। आबकारी विभाग ने गोपनीय सूचना के जवाब में कार्रवाई करते हुए इसका भंडाफोड़ किया। वहां से 2000 लीटर स्प्रिट, 300 पेटी नकली शराब, रैपर, ढक्कन समेत अन्य सामान मिला है। साथ ही शराब ढोने के लिए वहां खड़ी एक बोलेरो कार भी जब्त की गई है। मौके से तीन मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद निरीक्षक संजीव देव के अनुसार, जब्त शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि होली पर खपाने के लिए शराब की पैकिंग की जा रही थी। इसे मुख्य रूप से बिहार में खपाने की योजना थी। इसके अलावा बोकारो के विभिन्न गांवों के साथ झारखंड के दूसरे जिलों में सप्लाई की जाती थी। कारोबार में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसका मुख्य कारोबारी तुपकाडीह का रहनेवाला विनोद साव है।

संजीव देव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की है। सूचना मिलने के बाद दिन में इसका सत्यापन किया गया। उसके बाद छापेमारी दल ने रात में दबिश देकर पूरे कांड का भांडाफोड़ किया है।

वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो बिना पुलिसिया मिलीभगत के इतने बड़े पैमाने पर शराब की खेप तैयार नहीं की जा सकती है। उत्पाद विभाग को इससे भारी राजस्व की क्षति हुई है। यदि मामले की गहराई से जांच की जाए तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है।